पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज
शिवपुरी, 13 फरवरी 2021
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के लाभ से वंचित विद्यार्थियों से 14 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत विगत वर्ष के आवेदन पोर्टल बंद होने के कारण विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन किए जाने से वंचित रहे है। ऐसे सभी विद्यार्थी अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित 14 फरवरी 2021 तक जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला शिवपुरी के कार्यालय में संस्था के माध्यम से जमा करायें व विभाग की ईमेल आई.डी. पर भी उपलब्ध करा सकते हैं।
Post a Comment