Header Ads

test

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम आज



शिवपुरी, 15 फरवरी 2021/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे से प्रदेश के 1 लाख हितग्राहियों का डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम ‘‘गृह प्रवेशम’’ आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान आवास हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम में शिवपुरी जिले में 2125 आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर होगा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने बताया कि गृह प्रवेशम के तहत जिले की जनपद पंचायत बदरवास में 592 आवास, करैरा में एक, खनियांधाना में 716, कोलारस में 176, नरवर में 216, पिछोर में 295, पोहरी में 66, शिवपुरी में 63 आवासों में गृह प्रवेश कराया जाएगा। 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम में https://webcast.gov.in/mp/cmevents/  लिंक से जुड़ा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं