15 मार्च को मनेगा विश्व उपभोक्ता दिवस
उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये कलेक्ट्रेट में होगा कार्यक्रम, प्रदर्शनी भी लगेंगीं
ग्वालियर 13 मार्च 2021/ ग्वालियर जिले में भी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा। इस दिन दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित स्व. टी धर्माराव सभागार (जनसुनवाई कक्ष) में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन होगा। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाईं जायेंगी। उत्कृष्ट प्रदर्शनी लगाने वाले विभागों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जायेंगे।
जिला आपूर्ति नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विश्व उपभोक्ता दिवस पर कलेक्ट्रेट में नगर निगम द्वारा सम्पत्ति कर, जल कर एवं समग्र आईडी के संबंध में प्रदर्शनी लगाई जायेगी। साथ ही नापतौल विभाग, आईओसी, बीपीसी व एचपीसी कंपनी एवं स्वास्थ्य, सहकारी बाजार, दूर संचार, डाक-तार, जीडीए एवं जीवन बीमा निगम द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेंगीं।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Post a Comment