Header Ads

test

स्वच्छता सर्वेक्षण में लापरवाही पर दो अधिकारी निलंबित, 21 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस



ग्वालियर। 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत वाटर प्लस श्रेणी के लिए ग्वालियर में सर्वे का कार्य होने वाला है जिसके चलते नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज नगर निगम की ओर से इंटरनल सर्वे कराया था जिसमें विभिन्न स्थानों पर कुछ कमियां पाई गई। जिसके चलते दो अधिकारियों को निलंबित करने की तथा 21 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया। 

निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा किए गए इंटरनल सर्वे में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के वाटर प्लस के सर्वे में लापरवाही करने पर बोर्ड मॉनिटर श्री केसी अग्रवाल एवं डब्ल्यूएचओ श्री नरेश गोडयाले को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी राजीव सोनी, अजय शाक्यवार ,आशीष राजपूत ,वेद प्रकाश निरंजन ,मनीष कनौजिया ,वार्ड मॉनिटर हसीन अख्तर, जगदीश प्रसाद, अभिषेक प्रसाद ,सुरुचि बंसल, राकेश कश्यप ,रवि गोड़िया एवं वीके त्यागी के साथ ही सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी, किशोर चौहान तथा डब्ल्यूएचओ राजेश नरवारे, राजकुमार केडेरे, हरिकेश ,राहुल मोरे, महेश पथरोल एवं दलवीर मोरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।

कोई टिप्पणी नहीं