Header Ads

test

बजट में मिली ग्वालियर ग्रामीण डबरा और भितरवार क्षेत्र को 534 करोड़ के कार्यो की सौगात



प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर का विशेष ध्यान रखने पर मुख्यमंत्री के प्रति  उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री कुशवाह ने जताया आभार



ग्वालियर , 02 मार्च 2021

उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट 2021-22 में प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर जिले का विशेष ध्यान रखा है।

राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा है कि सोमवार को विधानसभा में पेश हुए 2021-22 के पहले पेपरलेश बजट में राज्य सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सर्जन हिताय और सर्वागीण विकास का बजट प्रस्तुत किया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्रीजी ने ग्वालियर जिले के डबरा ग्रामीण और भितरवार विधानसभा क्षेत्र में 70 करोड़ की 45 नल जल योजनाओं का प्रावधान किया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। 

राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि बेहट से दंगियापुरा और खुरैरी, बिजौली, गुन्धारा, जगनिया, गुहिसर सडक निर्माण के लिये बजट में 48 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा पर ऐलीवेटेट कोरीडोर के लिये 440 करोड का बजट में प्रावधान किया गया है। राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि देवनारायण मंदिर के पास स्टॉप डेम के लिए 1 करोड 23 लाख एवं सांक नदी पर 03 स्टॉप डेम के लिये 2 करोड 72 लाख़ रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है। यह प्रावधान बजट में ग्वालियर जिले में अन्य विभागों की योजनाओं में दी गई राशि के अतिरिक्त है।

----------

कोई टिप्पणी नहीं