Header Ads

test

मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर लाएंगे पुराने स्वरूप में - सिंधिया

 अंकुर जैन -(भितरवार )


    


महाशिवरात्रि के अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया धूमेश्वर धाम पहुँचे। जहाँ उन्होने मंदिर के महंत श्री अनिरुद्धवन महाराज के मुखारविंद से निकले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की पूजा की। गुरूबार को हवाई मार्ग हेलीकॉप्टर से पार्टी के नेताओं के साथ धूमेश्वर महादेव मंदिर पहुँचे श्री सिंधिया ने भगवान शिव की पूजा करने के उपरांत मंदिर प्रांगण में उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर से हमारे परिवार का विशेष लगाव रहा है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आस्था का केन्द्र धूमेश्वर महादेव मंदिर को पुराने स्वरूप में लाने के लिए मंदिर का विशेष जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पुरातत्व विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। 


सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डबरा को सीधे जोड़ने के लिए बन रहे पवाया ,भेंसनारी मार्ग एवं गौशाला निर्माण को लेकर आवश्यक चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर,पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन, भाजपा जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, मंडल अध्यक्ष नितेश जैन ,भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक अग्रवाल ,महीप सिंह यादव,बीनू पटेल, मंडल उपाध्यक्ष लव सिंह राणा गजेंद्र मिश्रा सरपंच मुकेश भार्गव, हेमंत मिश्रा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं