Header Ads

test

सफाई संरक्षक श्रीमती श्रद्धा कुमारी बनी एक दिन की निगमायुक्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम अनूठी पहल

 


ग्वालियर दिनांक 08 मार्च 2021- 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने महिलाओं का सम्मान करते हुए एक अनूठी पहल प्रारम्भ की है, जिसमें एक पढी लिखी महिला सफाई संरक्षक को एक दिन का निगमायुक्त बनाया और अपनी कुर्सी पर बैठाया तथा निगम की योजनाओं को लेकर चर्चा की। 



एक दिन की निगमायुक्त बनी श्रीमती श्रद्धा कुमारी ने निगमायुक्त का पदभार ग्रहण करते ही घंटी बजाकर कर्मचारी बुलाये तथा उनके चेम्बर में बैठे सभी अधिकारियों को पानी और चाय पिलाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों काॅलोनियों व नालियों में सफाई के उपरांत भी यदि कोई कचरा फैंकता है तो संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जावे। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों एवं खुले में शौच करना प्रतिबंधित है। फिर भी यदि कोइ ऐसा करता है तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जावे।


 

वहीं निगम के स्वच्छता अमले द्वारा की जा रही आई.ई.सी. की गतिविधियों के तहत शहर की दीवारों को सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्वच्छता से संबंधित आकर्षक पेंटिंग जो बनाई जा रही हैं, उनसे शहर की सुंदरता बडती है। इसे और अधिक प्रयास कर शहर की अधिक से अधिक दीवारों को आकर्षक बनाने का कार्य तेजी से किया जाना चाहिए। श्रीमती श्रद्धा कुमारी जोन 13 पर सफाई सरंक्षक के पद पर पदस्थ हैं।  कार्यालयीन समय पूर्ण होने पर एक दिन की निगमायुक्त श्रीमती श्रद्धा कुमारी को अपर आयुक्त की गाडी से उनके निवास तक भिजवाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं