गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने किया मेले का भ्रमण
दुकानदारों से की चर्चा
दतिया, 13 मार्च 2021
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया नगर में बम-बम महादेव बस स्टैण्ड़ के पास आयेाजित मेले में पहुंचकर भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान मेले में आए दुकानदारों, व्यवसाईयों तथा सैलानियों से चर्चा कर मेले के बारे में जानकारी ली और दुकानदारों की समस्याओं को सुना।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने शुक्रवार को देर शाम मेले में पहुंचकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अलग-अलग सैक्टरों में लगी दुकानों व झूलों पर पहुंचकर जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान दुकानदारों से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को मेले का शुभारंभ गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वारा किया गया था। मेले में दतिया एवं दतिया के बाहर के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाई है। वहीं मनोरंजन के रूप में झूले एवं बच्चों के खिलौनों की दुकानों है। हर माल क्रांकरी, महिलाओं के श्रृगार तथा चाट पकौड़ी एवं सोफ्टी की दुकानें भी लगाई गई है। जिनका लुफ्त सैलानी उठा रहे है। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Post a Comment