प्रथम उड़ान के साथ पुणे से ग्वालियर आए यात्रियों का सांसद ने किया स्वागत
ग्वालियर को हवाई सेवाओं के रूप में पुणे से ग्वालियर की फ्लाइट मिली
ग्वालियर 30 मार्च 2021/ ग्वालियर को हवाई सेवाओं के क्षेत्र में नई सौगात मिली है। ग्वालियर से पुणे के लिये अब सीधी हवाई सेवा शहरवासियों को मिल गई है। होली के त्यौहार पर प्रथम उड़ान भरकर पुणे से ग्वालियर आए यात्रियों का विमानतल पर क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने स्वागत किया और सभी को होली की शुभकामनायें दीं। उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी भी उपस्थित थे। श्री माखीजानी ने भी सभी यात्रियों को होली की शुभकामनायें दीं।
क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने रंगों के त्यौहार होली पर दोपहर 2.50 बजे विमानतल पहुँचकर पुणे से ग्वालियर आई प्रथम उड़ान के यात्रियों का स्वागत किया और सभी को होली की शुभकामनायें दीं। पुणे से ग्वालियर आए यात्रियों ने भी सांसद श्री शेजवलकर को होली की शुभकामना देने के साथ-साथ ग्वालियरवासियों के लिये जो सौगात मिली है उसके लिये बधाई दी। यात्रियों का कहना था कि अब ग्वालियर से पुणे की यात्रा बहुत सहज और बहुत कम समय में पूरी होगी।
ग्वालियर से हवाई यात्राओं की सौगातें निंरतर बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में शहरवासियों को पुणे के लिये सीधे फ्लाइट की सौगात भी उपलब्ध हुई है। प्रथम दिवस ग्वालियर से 29 यात्रियों ने पुणे के लिये उड़ान भरी। जबकि पुणे से 46 यात्री हवाई यात्रा कर ग्वालियर पहुँचे। ग्वालियर पहुँचे ज्यादातर यात्री ग्वालियर एवं ग्वालियर के आस-पास के निवासी हैं। सभी ने इस नई सौगात पर प्रसन्नता व्यक्त की। क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने भी यात्रियों से चर्चा के साथ-साथ विमानतल के अधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की।
Post a Comment