सांसद ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने के लिये नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
ग्वालियर,21मार्च।
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर ग्वालियर विमानतल पर पर्याप्त कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के अभाव में महत्वपूर्ण हवाई सेवायें संचालित नहीं हो पा रही है। स्टाफ की कमी के चलते ग्वालियर से अहमदाबाद हवाई सेवा बंद होने वाली है और ग्वालियर से मुंम्बई हवाई सेवा भी प्रारंभ नहीं हो पा रही है। श्री शेजवलकर ने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री श्री पुरी से ग्वालियर विमानतल पर पर्याप्त कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी पदस्थ कराने आग्रह किया है जिससे जो हवाई सेवायें वर्तमान में चल रही है उन्हें यथावत रखा जा सके और ग्वालियर के नागरिकों को देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिये हवाई यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।
पूर्व में सांसद शेजवलकर ने ग्वालियर विमानतल पर पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक उत्तरी क्षेत्र‚ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भी पत्र लिखा था। जैसा कि विदित है कि सांसद श्री शेजवलकर हवाई सेवाओं का सुचारू रूप से संचालन हो सके इसके लिये प्रयासरत् है इससे पूर्व उन्होंने विमान तल ग्वालियर से बढती यात्रियों की संख्या और अन्य जगह के लिये हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिये ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार व नई टर्मिनल बिल्डिंग बनवाने के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री पुरी को पत्र लिखा था।
Post a Comment