18 देसी मदिरा प्लेन के एवम 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के जप्त की
डबरा:-मदन झा
आज दिनांक 08- 04 - 2021को जिला ग्वालियर के कलेक्टर श्रीमान कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आमीन खान उपनिरीक्षक डबरा के नेतृत्व में ग्राम जोरा, जोरा में सरदारों का डेरा, एवम राजापुर बार्ड में कार्रवाई की गई , जिनमें आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एक के तहत तीन ज्ञात प्रकरण कायम किए गए एवं जिनमें 18 देसी मदिरा प्लेन के एवम 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के जप्त किए गए जप्त माल की अनुमानित कीमत 3500 रुपए आंकी गई है । इस कार्यवाही मे प्रधान आबकारी आरक्षक बलवीर प्रसाद कटारे ,सुरेश सरल,रवि बघेल ,,भरत सिंह, राजेन्द्र जोनवार आबकारी आरक्षक की एवम रघुनाथ, सुरेश, लाल सिंह, प्रेमदास, होमगार्ड्स आरक्षक ,एस ए एफ जवानों में सहायक उप निरीक्षक मुनेश्वर साईं ,राम दुलारे, राम रतन और श्याम सुंदर सराहनीय भूमिका रही इस प्रकार April 2021 में आज तक व्रत डबरा एवं व्रत भितरवार में चिरपुरा नकटा पाटा ,कल्याणी, दफाई छीमक, मेहगांव, गोलपुरा ,बड़ा वाला मोहल्ला,, कुशवाहा मोहल्ला चिनोर,पथरिया दफाई चीनोर एवं भितरवार में रिहाइसी मकानों , किराने की दुकानों ,अंडे की दुकान एवं स्नेक्स की दुकानों होटलों मेंअब तक कुल 17 प्रकरण कायम किए गए जिसमें कुल 14.46 बल्क लीटर देसी मदिरा, 105 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 800 गुड लहान जप्त किया गया की कार्रवाई जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹70000 आंकी गई है इस प्रकार की कार्रवाईआगे जारी रहेगी
Post a Comment