Header Ads

test

ग्वालियर मैनेजमेंट असोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन होटल लैंडमार्क एन एक्स में सम्पन्न हुआ

ग्वालियर:-


कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अविनाश मिश्रा जी( वाईस प्रेजिडेंट गोदरेज कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड)द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने से हुआ। सभी सदस्यों की सहमति से डॉ प्रवीण अग्रवाल संस्था के अध्यक्ष चुने गए। संस्था की कार्यकारिणी इस प्रकार है।


अध्यक्ष- डॉ प्रवीण अग्रवाल,उपाध्यक्ष- श्री सुनील श्रीवास्तव,कार्यकारी उपाध्यक्ष- डॉ स्वरूप कुमार मोहन्ती,वरिष्ठ उपाध्यक्ष- श्री खालिद रहमान कुर्रेशी,कार्यकारी निदेशक- डॉ मनोज पटवर्धन,मानद सचिव- श्री श्याम अग्रवाल,कोषाध्यक्ष- श्री ऋषि गोयल,संयुक्त सचिव- डॉ गरिमा माथुर एवं श्री मोहित वर्मा

कार्यक्रम में शहर के सभी प्रतिष्ठित उद्योगों एवं शिक्षण संस्थानों ने अपनी उपस्थति दर्ज की जिसमे सूर्य रोशनी से श्री मुकुल चतुर्वेदी, श्री आनंद जी क्रोमोटन ग्रीव्स जनरल मैनेजर, श्रीमती शेफाली कौशिक, आई.आई.टी.टी.एम से नोडल ऑफिसर डॉ चंद्रशेखर बरुआ जी,श्री राजेश धमानी, ए.बी.वी ट्रिपल आई. टी .एम से श्री गौरव अग्रवाल,अमेटी यूनिवर्सिटी से  श्री सुमित नरूला,श्री अशोक श्रीवास्तव, मेक इंस्टीटूट से श्री हेमंत राजौरिया जी उपस्थित रहे।


उपस्थित सभी सदस्यों ने ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन को ऊचाइयो पर पहुचाने के लिए कई सुझाव भी दिए। अंत में श्री मोहित वर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं