बुजुर्गों ने की शिव मंदिर यात्रा
ग्वालियर:-
वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर द्वारा सावन के माह में प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाने वाली शिव मंदिर यात्रा में आज 7 नं. चौराहा, मुरार से बुजुर्गों ने शिव मंदिर दर्शन यात्रा प्रारंभ की। ग्वालियर ग्लोरी के श्री विजय वाधवानी एवं चिरायू के श्री अशोक गुप्ता के सौजन्य से आयोजित इस यात्रा को श्री अशोक खंडेवाल, श्री अशोक गुप्ता एवं श्री संजय भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम संयोजक नवरतन अतरोलिया, भगवान दास शर्मा आदि ने बताया कि 7 नं. चौराहे से गुप्तेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर एवं मार्कंडेश्वर मंदिर होती हुई यह यात्रा अचलेश्वर मंदिर पर समाप्त हुई।
यात्रा में श्रीमती ज्योति रवि गुप्ता ने कोटेश्वर मंदिर पर सभी वरिष्ठजनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं चाय और स्वल्पाहार वितरित किया। बुजुर्गों को फलहारी प्रसाद का वितरण आयोजन समिति द्वारा किया गया। अगली यात्रा 1 अगस्त को आयोजित की गई है।
Post a Comment