Header Ads

test

केडबरी कर्मचारी स्वयं सेवक सदस्यों आज गरीब झुग्गी झोपडी एब मालिन बस्तीयो में किया खाद्यान्न सामग्री का बितरण

ग्वालियर:-


 देश भर में व्याप्त महामारी के दौरान गरीब असहाय लोगों के लिए खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है। आलम यह है कि अब जरूरत मद लोगों की मदद के लिए बतौर मालनपुर कैडबरी स्वयंसेवक  सत्येंद्र पवैया   डी एस उपाध्याय  संस्थान के एच आर महाप्रबंधक  समीर सेठ  एब  सदस्यों के द्वारा  गरीब मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री वितरण करने हेतु अनुमति ग्वालियर जिला अधिकारी से मिलने के बाद कोरोना काल में निरंतर खाद्यान्न सामग्री  का वितरण किया  जा रहा  है गौरतलब है मालनपुर स्थित कैडबरी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों   द्वारा निजी सहयोग से राशि एकत्रित कर जनता कर्फ्यू के दौरान मरीज एवं असहाय लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन वितरित किया जा रहा है,  जिसमें  आज दीनदयाल नगर शताब्दीपुरम आदित्यपुरम  स्थित गरीब झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब असहाय लोगों को आज खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई समूह के सदस्य सत्येंद्र  पवैया जी का कहना है  कोरोना काल में हमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहना सीखना है एवं मास्क लगाकर अपने जीवन को सुरक्षित करना है  आगे भी  द्वारा लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे लोग जागरूक होकर मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें उन्होंने आगे कहा कि आज जरूरतमंदों  भोजन को वितरण  करने के दौरान जो खुशी मिलती है बह अलग ही शांति का अनुभव कराती है करती है  भोजन वितरण करने में सहयोग करने के लिए सत्येंद्र पवैया जी ने सभी कैडबरी स्वयं सेवक सदस्यों का आभार माना है एवं आशा की है आगे  भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे जिसमें उन्हें सभी माननीय सदस्यों का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा भोजन वितरण करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग में सम्मानित सदस्यों के तौर पर डी एस उपाध्याय जी हिमांशु चौहान  जी नरेंद्र लोखंडे जी प्रदीप शर्मा जी  सुनील शर्मा जी  चंदन साकेत जी  एस सी शर्मा  जी सतवीर गिरी  जी नीरज गुप्ता  जी सुनील शर्मा जी  दीपक मिश्रा जी  देवेंद्र पटेल   जी उपस्थित  रहे।

कोई टिप्पणी नहीं