Header Ads

test

बूढ़ा डोंगर आइसोलेशन कैंप का आज तीसरा चरण संपन्न

आदिवासियों को किया राशन की किटों का वितरण 

शिवपुरी (बदरवास) नि.प्र.।


 वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए एकता परिषद द्वारा लगातार बूढ़ा डोंगर में पिछले तीन आइसोलेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका तीसरा चरण का समापन राशन की किटें वितरण कर किया गया।

इस अवसर पर बूढ़ा डोंगर की सरपंच दिनेश यादव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

आइसोलेशन कैंप में रहने वाले व्यक्तियों राशन वितरण किया राशन वितरण करने से पहले सभी के हस्ताक्षर करवाएं फिर राशन वितरण किया। इस अवसर पर  सरपंच दिनेश यादव ने सभी को संबोधित करते हुए मार्क्स वितरण के साथ-साथ बार-बार हाथ धोने, सेनेटाईजर का उपयोग करने की बात समझाई इतना ही नहीं कोरोना से बचाव के बारे में समझाया तथा अपने घर जाकर कैसी रहना है इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उमा व्यास द्वारा आईसोलेशन में पिछले पांच दिन से रह रहे आदिवासी भाई बहिनों को समझाया गया। आइसोलेशन केंद्र में जो प्रशिक्षण दिया गया है उन्हें वह अपनी निजी जिंदगी में उतारे उससे लाभान्वित हो तथा पौष्टिक आहार करने की प्रेरणा दी। इन सभी में एकता परिषद के सभी कार्यकर्ता राजकुमारी, सुरेश, पप्पू, रज्जो, जयपाल ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं