Header Ads

test

आमोलपठा व थरखेडा में लाईसेंसी देशी शराब की दुकान से शराब देशी व विदेशी गांव -गांव में परचूनी दुकानों पर परोसी जा रही है

शिवपुरी( अमोलपठा)लाला परिहार




जिले के करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत आमोलपठा व थरखेडा में दो लाईसेंसी कलारी से देशी व विदेशी शराब आमोलपठा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव-गाव में शराब कंपनी के मेनेजर मिस्टर द्वारा संचालित करवाई जा रही है।


 रविवार के दिन टोटल लाॅकडाउन में भी कलारी तो बंद कर दी गई है लेकिन शराब कंपनी के ठेकेदार की दादागिरी सामने दिख रही है अबकारी विभाग की टीम अनजान बनी हुई है यहाँ सुबह से शाम तक किराय से लिये माखन प्रजापति के मकान पर रहते हैं उसी मकान से देशी शराब के क्वाटर ऊचे दामो में बेच रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं