Header Ads

test

अमर चंद बांठिया को फांसी देने वालो को देष और इतिहास माफ नही करेगा: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

 ग्वालियर 22 जून:-




 शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अषोक सिंह, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार के नेतृत्व में आज सर्राफा बाजार स्थित 1857 के महान देषभक्त अमर चंद बांठिया की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर देष के प्रति उनकी श्रृद्धा को याद किया गया।

अमर चंद बाठिया को को श्रृद्धांजली देते हुए कांग्रेस नेतांओ ने एैतिहासिक तथ्य बताते हुए कहा कि जब 1857 का स्वतंत्रता संग्राम अपने पूर्ण योवन पर था अमर चंद बाठियां भारत की स्वतंत्रता के प्रथम नायक थे, जब भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों के बीच झांसी की रानी वीरंगना लक्ष्मीबाई तथा उनके योग्य सेना नायक राव साहब और तात्या टोपे आदि सभी अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध करने के लिए ग्वालियर के मैदान ए जंग में आ डटे थे, उस समय झांसी की रानी की सेना और ग्वालियर के विद्रोही सैनिको को कई महिनों से वेतन तथा राषन आदि का समुचित प्रबंध न हो पाने से संकटो का सामना करना पड़ रहा था, देष के एैसे समय में श्री अमर चंद बाठियां आगे बढ़ें और महारानी लक्ष्मीबाई के एक इषारे पर ग्वालियर का सारा राजकोष खोल दिया था। अमर चंद बाठिया को फांसी पर लटकाने वालो को देष और देष का इतिहास माफ नही करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं