जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने आज एसपी सर के सानिध्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया
शिवपुरी-
जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने पुलिस लाइन के पार्क और मन्दिर में आज जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की सभी महिलाओ ने एसपी राजेश सिंह चंदेल सर और उनकी पूरी पुलिस विभाग की टीम के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ , जे जे विंग्स के बच्चो और एसपी सर और उनकी पुलिस विभाग की टीम ने 250 पोधे का वृक्षारोपण किया । जिसमे प्रेसीडेंट जेसी स्मिता सिंघल , सेक्रेटरी जेसी तनुजा गर्ग , जेसी आशु अग्रवाल, जेसी संध्या अग्रवाल, जेसी कमलेश सक्सेना , जेसी नीतू जैन (ज्वैलर्स) , जेसी रश्मि गोयल , जेसी रुचि मंगल , जेसी नीता श्रीवास्तव , जेसी रानी गोयल ,जेसी सुधा गुप्ता , जेसी दीपिका सक्सेना और बच्चो के जेजे विंग्स की अध्यक्ष जेजे श्रुतिका गोयल , जेजे आर्यन जैन और संदीप गोयल , शैलेन्द्र जैन भी उपस्थित थे , और जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने एसपी सर का स्मृति चिन्ह ओर फूल माला देकर आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment