Header Ads

test

भाजपा डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के स्मरण में मनायेगी सेवा सप्ताह

 सेवा सप्ताह के पहले दिन जेएएच में मरीजों को किए फल वितरण



ग्वालियर 09 अप्रैल

 भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी की अध्यक्षता और पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल जी की उपस्थिति में बाबा साहेब आंबेडकर जी की जयंती के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि अंबेडकर जयंती को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा। साथ ही अगले सात दिन भाजपा के सभी मोर्चों द्वारा अलग-अलग सेवा कार्य किए जाएंगे और बबा साहेब की जयंती की पूर्व संध्या 13 अप्रैल की शाम 7 बजे ग्वालियर महानगर की लगभग 250 बस्तियों में दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के लिए प्रभारी रामेश्वर भदौरिया जी एवं सहप्रभारी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र आर्य को बनाया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर सीमित संख्या में उपस्थित रहकर सेवा कार्यों को करने का निर्णय लिया गया।


बैठक के बाद पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल एवं कार्यक्रम के प्रभारी रामेश्वर भदौरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क पर साफ-सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए।                    

इस अवसर पर बैठक में हरीश मेवाफरोश, मण्डल अध्यक्ष हरिओम झा, उमेश भदौरिया, जयंत शर्मा, पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम टमोटिया, पूर्व पार्षद पोहप सिंह, पुरूषोत्तम बनोरिया, अर्जुन जाटव, प्रेम मण्डेलिया, मनीष भिलवार, सुग्रीव सखवार, सरोज पवैया, निष्ठा सिंह, सीमा माहौर, ज्योति अहिरवार, अनिल माहौर, मंगल सिंह मौर्य जी, बालकिशन जाटव, प्रीतम सिंह जाटव, रमेश शाक्य, लक्ष्मीकांत मित्तल, रामेन्द्र सिंह रामू, सूरज ऐशवार, मुन्ना जाटव, विकास अग्र, यशपाल अहिरवार,नरेन्द्र खटीक, नरेश माहौर आदि उपस्थित रहे। 

इसी क्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा शुक्रवार को सेवा सप्ताह के पहले दिन जेएएच हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फल वितरण कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, कार्यक्रम के प्रभारी रामेश्वर भदौरिया, पूर्व सभापति राकेश माहौर, राजू सेंगर, ओमप्रकाश धनोल, श्री पुरुषोत्तम टमोटिया, भारत शाक्य, आदित्य रत्नाकर, प्रमोद बरैया, अनिल माहौर, यशपाल अहिरवार उपस्थित थे।                   

कोई टिप्पणी नहीं