ग्वालियर क्राइम ब्रांच की अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अवैध 07 पिस्टल 07 राउंड सहित 04 तस्कर व 02 खरीदारों को किया गिरफ्तार
ग्वालियर दिनांक 09.04. 2021 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भारतीय पुलिस सेवा द्वारा ग्वालियर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर पश्चिम/अपराध श्री सत्येंद्र सिंह तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश सिंह तोमर एवं श्री विजय भदोरिया को क्राइम ब्रांच टीम बनाकर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया
आज दिनांक 08.04.2021 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुख्य सूचना प्राप्त हुई 4 अवैध हथियार तस्कर हथियारों की तस्करी करने हेतु न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे मंदिर के पास खड़े हैं उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विजय भदौरिया को तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक श्री पप्पू यादव को क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर मुखबिर के बताए गए स्थान न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे मंदिर के पास रवाना किया, तो उक्त स्थान पर चार संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे। जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया उक्त चारों संदिग्ध व्यक्तियों की प्रथक- प्रथक से तलाशी ली गई तो पहले व्यक्ति के पास दो लोडेड 32 बोर पिस्टल दूसरे व्यक्ति के पास एक लोडेड 32 बोर पिस्टल तीसरे व्यक्ति के पास से एक लोडेड 32 बोर पिस्टल एवं चौथे व्यक्ति से एक लोडेड 32 बोर पिस्टल बरामद की गई। जब उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से इन हथियारों के संबंध में बैध लाइसेंस चाहा गया तो उनके द्वारा लाइसेंस ना होना बताया गया ।उक्त तस्करों से उक्त हत्यारों के बारे में पूछताछ करने उन्होंने बताया कि उक्त हथियार जिला खरगोन से ग्वालियर क्षेत्र में बेचने हेतु लाए हैं, जिसमें 2 अवैध हथियार दो व्यक्तियों को बेचना बताया। उक्त तस्करों की निशानदेही पर शिरोल पहाड़ियों के नीचे दो व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से दो लोडेड 32 बोर पिस्टल को बरामद किया गया। कुल्ले 6 तस्करों के कब्जे से सात स्थल एवं सात जिंदा राउंड जप्त किए गए ।उक्त पकड़े गए तस्करों के खिलाफ थाना ब्रांच 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ग्वालियर जिले में हो रही अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध पूछताछ की जा रही है। यह लोग अवैध हथियारों को 20-25 हजार में बेचते थे।
उक्त मशरूका :-32 बोर की 07 पिस्टल जिंदा राउंड
सराहनीय भूमिका:-उक्त तस्करों को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक पप्पू यादव, नितिन छिल्लर, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार सिंह राजावत,कार्य. सहायक उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, गुलशन सोनकर,कार्य. प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह, आरक्षक सुरेंद्र तोमर, रामवीर सिंह, विद्याचरण शर्मा, अरुण शर्मा, आशीष शर्मा,अंगद यादव,देवेश कुमार, रणवीर यादव, रुपेश शर्मा, नवीन पाराशर,गौरव पवार,राजीव शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment