ढंगा कालीपहाड़ी के बीएलओ सम्मानित
शिवपुरी, 24 जून 2021:-
अनुविभागीय अधिकारी श्री अंकुर रवि गुप्ता ने आज विकासखंड करेरा के ग्राम पंचायत ढंगा कालीपहाड़ी के बीएलओ श्री बृजमोहन बड़ोनिया के उत्कृष्ट कार्य के लिए माल्यार्पण कर साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
ढंगा कालीपहाड़ी के बीएलओ श्री ब्रजमोहन बड़ोनिया ने अपने निजी राशि से वाहन लगाकर मजरा आजादपुरा के 220 लोगों को वैक्सीनेशन लगवाई। उनके इस कार्य से आजादपुरा के लोग वैक्सीन की पहली खुराक लेकर सुरक्षित हो गए है। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चैहान, तहसीलदार श्री जी.एस.बेरवा, नायब तहसीलदार श्री राजेंद्र सिंह, बीआरसी श्री आफक हुसैन ने शिक्षक श्री बृजमोहन बड़ोनिया के इस कार्य की प्रशंसा की व सम्मानित किया।
Post a Comment