Header Ads

test

यातायात पुलिस हरदा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ,वाहन चालकों को सुरक्षित परिवहन हेतु नियंत्रित गति से वाहन चलाने की समझाइश दी गई

25 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10500 रू. का समन शुल्क वसूला गया

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-



 पुलिस अधीक्षक हरदा  मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना यातायात  प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर व थाना स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग कर  लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई  साथ ही आज की कार्यवाही में 25 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10500 रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें- दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित, तीन सवारी मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट,बिना PUC एवं बडे वाहनों में प्रेशर हार्न, एवं ओवर हाईट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई वाहन चालकों को सुरक्षित परिवहन हेतु  नियंत्रित गति से वाहन चलाने की समझाइश दी गई ताकि वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं वाहन चालकों को वाहन संबंधी समस्त दस्तावेजों की उपयोगिता भी बताई जा रही है , ताकि सड़क दुर्घटना के बाद होने वाली आर्थिक क्षति को कम किया जा सके । शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया । संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ,ए.एस.आई. सोबरन पटेल,रमेश सोलंकी, बसंत चौधरी,आरक्षक, अभिषेक साध, विमल, उमेश एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं