Header Ads

test

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को कोरोना संक्रमितों के लिए बनाया गया एक विशेष केन्द्र

 हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 हरदा में 7 केन्द्रों पर दो सत्र में प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। इन केन्द्रों पर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि हरदा केन्द्र पर शामिल होने वाले अभ्यार्थियों से कहा गया है कि अगर कोई कोविड -19 पॉजिटिव संक्रमित है, तो तत्काल कलेक्टर कार्यालय परिसर हरदा में स्थापित कंट्रोल रुम के दूरभाष कमांक 07577225004 पर सूचित करें, जिससे परीक्षा की समस्त विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। अधीक्षक भू अभिलेख शाखा हरदा को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल हरदा में कोविड संकमित अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के सफल संचालन संयुक्त कलेक्टर हरदा श्री शैलेंद्र जायसवाल को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें कोविड संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी बैठ सकेगें।

कोई टिप्पणी नहीं