Header Ads

test

कलेक्टर कार्यालय हरदा में अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने लिखित ज्ञापन सौंपा

नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी हो

  हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-




 शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय हरदा में  अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए लिखित ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में हरदा एवं अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेमावर हत्याकांड में जिन आरोपियों को पकड़ा गया है ।उन्हें जल्द से जल्द फांसी हो और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाए उन्हें रहने के लिए मकान दिया जाए उन्हें नौकरी प्रदान की जाए तथा जो भी इस संबंध में उससे दोषियों के साथ मिले हुए थे उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए एवं एक ठोस कदम उठाया जाए इस संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ ने आज हरदा अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है । इसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अर्जुन हुरमाले अंबेडकर छात्र एवं युवा संगठन के जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर ग्रामीण अध्यक्ष हरिकिशन हुरमाले तथा अन्य साथी गण युवा समाजसेवी मोजुद रहे । इसके अलावा तीन अन्य विषयों में एसपी साहब को ज्ञापन दिया गया है और बताया गया है । कि जो भी हमारी मांगे हैं उन्हें पूरी की जाए तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाए इसके अलावा मुहाल कला में जो हादसा हुआ उस पर कार्रवाई की जाए तथा कचबेडी में एक आदिवासी परिवार को मारा गया है । उस पर भी कार्रवाई कि जाए उक्त ज्ञापन में अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ जिला अध्यक्ष अर्जुन हूरमाले, अंबेडकर छात्र एवं युवा संगठन के जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर युवा नेता राहुल नागराज, युवा नेता एवं राहुल पवारे एवं अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं