Header Ads

test

ग्वालियर पुलिस ने किया मोबाइल शोरूम पर हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश

 मोबाइल के शोरूम में चोरी करने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 

बदमाशों के कब्जे से चोरी गये मोबाइल भी किये बरामद


ग्वालियर 120.07.2021:-



 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांधी, भारों के निर्देश पर वलियर जिले में चोरों व लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर पूर्व श्री सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा अधिनस्थ थाना प्रभारियों को चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन सीएसपी मुरार श्री रत्नेश सिंह तोमर व डीएसपी क्राईम श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी ठाटीपुर निरी0 श्री आर.बी.एस. बिमल ने थाना क्षेत्र में लंबित चोरी के अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर उनका बारीकी से परीक्षण किया परीक्षण में प्राप्त हुए साक्ष्य के आधार पर थाना क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 20.07.2021 को थाना प्रभारी ठाटीपुर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध लोग मरघट के पास नदी पार टाल पर मोबाइल बेचने की आपस में बातचीत कर रहे है, उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी ठाटीपुर ने प्रभारी क्राईम ब्रांच उनि पप्पू यादव मय क्राईम टीम व थाना  पुलिस फोर्स के साथ मरघट नदी पार टाल पर पहुंचे तो दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से मोबाइल के शोरूम में हुई चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा थाना क्षेत्र के भीम नगर स्थित मोबाइल शोरूम पर चोरी की घटना करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 15.07.21 को रात्रि में कुम्हरपुरा भीम नगर स्थित मोबाइल शोरूम की छत से टीन व दीवार तोड़ कर हम दुकान के अंदर दाखिल हुए थे। वहां से हमने 28 नये मोबाइल व काउंटर में रखे 25 हजार रूपये नगद चोरी किये थे। उक्त पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास से 27 चोरी गये मोबाइल बरामद किये गये तथा चोरी का 01 मोबाइल तोड़ देना बताया थाना पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की गई नगदी व जिले में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


ज्ञात हो कि दिनांक 16.07.21 को फरियादी ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट की कि मेरी भीमनगर में मोबाइल की दुकान है दिनांक 15.07.21 की रात्रि 10 बजे में अपनी दुकान बंद कर मुरैना चला गया था। दिनांक 16.07.21 को सुबह 08:30 बजे मेरी दुकान पर काम करने वाले लड़के ने मुझे कॉल कर मेरी दुकान से 29 मोबाइल व 25 हजार रुपये चोरी होने की सूचना दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ठाटीपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 445/21 धारा 380 भादवि एक्ट का प्रकरण विवेचना में लेकर अज्ञात चोरों की पतारसी प्रारंभ कर दी थी।


बरामद :- 27 नये मोबाइल


सराहनीय भूमिका अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में थाना प्रभारी ठाटीपुर निरी0 श्री आर.बी.एस. बिमल, उनि0 रामेश्वर कौशल, सउनि जानकी लाल क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी उनि पप्पू यादव, सउनि गुलशन सोनकर, प्रआर अशोक भदौरिया, चन्द्रवीर गुर्जर, घनश्याम जाट, जितेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक अरुण पवैया, गौरव आर्य, विश्ववीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, चन्द्रकांत, सतीश, मानसिंह व आरक्षक चालक दुर्गेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं