Header Ads

test

मानवीय संवेदनाओं को कुचलकर सचिव ने विकलांगता पेंशन का आवेदन ऑनलाइन करने मांगे 5 हजार

रुद्र जैन(शिवपुरी)


जिले की ग्राम पंचायत कैरूआ में सचिव ने अपनी सारी मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखकर विकलांग महिला से विकलांगता पेंशन का आवेदन ऑनलाइन कराने के लिए 5 हजार रुपए की मांग कर डाली। जब महिला ने रुपए नहीं दिए तो उसका आवेदन ऑनलाइन नहीं किया। मजबूरन महिला मंगलवार को जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस अपनी फरिया लेकर आए और सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर विकलांगता पेंशन दिलवाए जाने की मांग की।

महिला रामश्री रावत पत्नी रामसिंह रावत ने बताया कि वह वृद्ध व विकलांग है और उसके पास विकलांग होने का प्रमाण पत्र भी है। मेरे द्वारा विकलांगता पेंशन के लिए सभी दस्तावेज ग्राम पंचायत सचिव को आज से पांच माह पूर्व दे दिए थे लेकिन मेरा आवेदन ऑनलान नहीं किया। आवेदन ऑनलाइन कराने के एवज में सचिव 5 हजार रुपए की मांग कर रहा है और कह रहा है कि बिना रुपए तुम्हारा काम नहीं होगा। सचिव अभद्रतापूर्व व्यवहार करता है और कहता है कि तुमको जहां अच्छा लगे वहां शिकायत कर देना, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मामले को लेकर महिला ने विकलांग पेंशन का फार्म ऑनलाइन करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं