कल होने बाले कोरोना टीकाकरण को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक , ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को दिया 21 हजार का लक्ष्य
लक्ष पूरा न करने पर होगी सख्त कार्रवाई
अंकुर जैन भितरवार
भितरवार । वैश्विक बीमारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पूर्व शत प्रतिशत कोरोना का टीकाकरण हो इसके प्रयासों में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वैक्सीनेशन में तैनात कर्मचारियों की समय समय पर बैठकें ली जा रही हैं। जिसके क्रम में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधबार को टीकाकरण में जुटे कर्मचारियों की बैठक ली
जिसमें उन्होंने 17 सितम्बर को होने बाले टीकाकरण को लेकर दिए गए लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोपहर 2 बजे स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना टीकाकरण में तैनात पंचायत सचिव,रोजगार सहायक सचिव,बीएलओ,नगर परिषद कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,एएनएम आदि उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जारी टीकाकरण में आपने शुरुआती समय में कड़ी मेहनत की। उसी प्रकार शत प्रतिशत लक्ष्य के नजदीक चल रहे वैक्सीनेशन कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि 17 सितंबर शुक्रवार को भितरवार विकासखंड में 21 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगबाने का लक्ष्य रखा है। जिसे हर संभव प्रयास करते हुए प्राप्त करें। वहीं उन्होंने कर्मचारियों चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जो भी टीकाकरण में ढिलाई बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी,तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, जनपद सीईओ अशोक शर्मा मंडल उपाध्यक्ष लव सिंह राणा सहित अन्य स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment