Header Ads

test

किसानों को समृद्ध करने एवं महिला स्व सहायता समूह को लगभग 6 करोड रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए

कैंप लगाकर दी योजनाओं की जानकारी 

अंकुर जैन भितरवार



भितरवार. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भोपाल द्वारा 3 सितंबर से 20 सितंबर तक किसान समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भितरवार जनपद कार्यालय में सेंट्रल बैंक ने शाखा प्रबंधक जतिन सिंघल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया। 

     उन्होंने बताया कि कृषक उन्मुख अभियान के दौरान कृषकों के आर्थिक सहयोग हेतु किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, ट्रैक्टर ऋण, थ्रेशर ऋण, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस रसीद के विरुद्ध ऋण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्राचर फंड के तहत ऋण, पीएमएफएमई के तहत ऋण, कृषक उत्पादक संगठन ऋण एवं अन्य कृषि उपकरण के लिए ऋण के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। विशेष रूप से अभियान चलाकर किसानों के लिए कृषि ऋण के अतिरिक्त गृह ऋण व वाहन ऋण भी सस्ती ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। 


     अग्रणी जिला प्रबंधक सुशील कुमार एवं डीडीएम नावार्ड धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों के सम्मान व आर्थिक सहयोग के लिए डबरा-भितरवार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भितरवार चीनौर छीमक की शाखाओं के साथ मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्षेत्र के किसानों को समृद्ध करने एवं महिला स्व सहायता समूह को लगभग 6 करोड रुपए के ऋण वितरित स्वीकृत किए गए 75 किसानों एवं महिला स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री की योजनाओं को साकार करने को लेकर ऋण दिए जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय कार्यालय से आए प्रबंधक सुदेश शर्मा, भितरवार शाखा प्रबंधक जतिन सिंघल, चीनोर, छीमक के प्रबंधक सहित मनोज वर्मा ,जीतू बघेल, प्राण सिंह बघेल आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं