Header Ads

test

तेज बारिश के चलते निचली बस्तियों में दुकान में मकानों में घुसा पानी

स्कूल 100 बच्चों को रेस्क्यू टीम की मदद से सुरक्षित निकाला

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-




 हरदा जिले के क़रीब गांव ग्राम गहाल में तेज बारिश से गहाल गांव के चारों ओर नाले उफान पर आ गए । निचली बस्तियों में पानी घुस गया । ग्राम गहाल की सरकारी हाई स्कूल जो जात्रा खेड़ी रोड के पास है । स्कूल में कम से 100 बच्चे स्कूल में फंसे थे । अचानक बढ़ते पानी के बाद रेस्क्यू टीम 6:00 बजे ग्राम पहुची । जिले के एसडीएम तहसीलदार मोके पर पहुचे । बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाला गया । है । मोहनपुर रोलगाँव मार्ग पर ग्राम गहाल में उक्त सड़क पर लगभग 2 से 3 फुट पानी भरा हुआ था । वही ग्राम मोहनपुर में भी कुछ कच्चे मकान गिरने की सूचना है । देर रात तक गाँव में हड़कंप मचा हुआ था । वही बच्चो के पालक चिंता में डूबे थे । प्रशासन की टीम पहुचने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली

कोई टिप्पणी नहीं