नेशनल लोक अदालत के लिये टिमरनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल की अध्यक्षता में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर, तथा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 टिमरनी श्रीमती अंकिता शाही की उपस्थिति में बुधवार को अधिवक्ता संघ टिमरनी के सभागार में आगामी नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर के सफल आयोजन हेतु तहसील न्यायालय टिमरनी के समस्त अधिवक्तागणों की उपस्थिति में प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री शुक्ल ने 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण एवं सफल आयोजन के लिये सहयोग करने की अपील की। उन्होने बैठक में न्यायालयों में राजीनामा योग्य लंबित आपराधिक एवं दीवानी प्रकरण, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, धारा 138 निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस के प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरण, ग्राम न्यायालय के प्रकरण तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में विद्युत अधिनियम के प्रकरण तथा नगरपालिका एवं नगर परिषदों के प्रकरण एवं जिले के सभी राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के प्रकरणों को रखे जाने का आग्रह किया। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर ने बैठक में 11 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में उपस्थित अधिवक्ताओं से विचार-विमर्श किया गया, जिससे राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं मोटर दुर्घटना दावा के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह एवं समझौते के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण हो सके। बैठक में नेशनल लोक अदालत के संबंध में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्रीमती अंकिता शाही ने पक्षकारगणों से अनुरोध किया कि नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 को अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर समय एवं धन की बचत कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये। बैठक में तहसील अधिवक्ता संघ टिमरनी के अध्यक्ष श्री धमेन्द्र सिंहल, सचिव श्री संतोष राजपूत पैनल अधिवक्ता श्री हिमांशु बंसल तथा टिमरनी अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Post a Comment