Header Ads

test

साफ सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान 10 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

ग्वालियर दिनांक 02 दिसम्बर 2021:-





 नगर निगम आयुक्त  किशोर कन्याल के निर्देश पर शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर निगम अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की मोनिटरिंग की जाकर संबंधित कर्मचारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान 11 सफाई मित्र अनुपस्थि पाये गए।



उपायुक्त  अतिबल सिंह यादव ने वार्ड 58, 57 का औचक निरीक्षण कर सफाई मित्रों की उपस्थिति चैक। जिसमें वार्ड 58 में  राकेश पुत्र लालाराम,  लक्ष्मण,  मिथुन पुत्र फूल सिंह, मुकेश पुत्र नारायण, रवि पुत्र कैलाश अनुपस्थित पाये गए। इसमें  रवि पुत्र कैलाश पिछले 4 वर्ष से अनुपस्थित है, जिसको पूर्व निरीक्षण में सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया परंतु अभी तक अनुपस्थित हुआ। इसकी सेवा समाप्ति के लिए निर्देशित किया। वार्ड नंबर 57  में विनीत पुत्र विजय यह भी डेढ़ वर्ष से अनुपस्थित हैं, इसकी भी सेवाएं समाप्त का नोटिस जारी किया जा चुका है, फिर भी उपस्थित नहीं हुआ है, इनकी भी सेवा समाप्ति के निर्देश दिये।
इसके साथ ही सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी ने वार्ड 48 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई मित्रों की उपस्थिति चैक की जिसमें करण पुत्र सज्जन,  विवेक पुत्र सुरेश,  दीपक पुत्र भगवानदास, फकीरा पुत्र रामकिशन अनुपस्थित पाये गए।

कोई टिप्पणी नहीं