Header Ads

test

विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया, वार्ड 38 बनेगा आदर्श वार्ड: सांसद श्री शेजवलकर

 वार्ड 38 में एक करोड़ 53 लाख से अधिक के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमि पूजन

ग्वालियर दिनांक 05 दिसम्बर 2021:-




विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, वार्ड 38 में बहुत तेजी से विकास कार हो रहे हैं आने वाले समय में वार्ड 38 शहर के एक आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित होगा। उक्त आशय के विचार सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने आज वार्ड 38 में एक करोड़ 53 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सभापति राकेश माहौर ने की।



वार्ड 38 में पिपल चौक के पास 1186166 रुपये के सीसी कार्य का लोकार्पण , बिजली घर रोड पर 1921709 रुपए की लागत से डामरीकरण का लोकार्पण एवं शिव नगर टेकरा रोड पर 1592502 के सी सी कार्य का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया । इसके साथ ही श्री राम कॉलोनी में 2243000 रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य का एवं जनकपुरी कॉलोनी में 8374000 रुपए की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में  सीताराम बाथम,  दर्शन सिंह कुशवाहा पूर्व सरपंच,  केशव सिंह मंसूरिया पूर्व वरिष्ठ पार्षद, इब्राहिम पठान, राजेश बाबू , सुरेश बघेल, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता भी उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं