Header Ads

test

भागवत कथा श्रवण मात्र से जीवन धन्य हो जाता है:- पं. सुशील द्विवेदी,

ग्राम छान में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन

16 जनवरी को होगा हवन व विशाल भंडारा

करैरा (शिवपुरी) :-


करैरा जनपद पंचायत की ग्राम छान में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन 9 जनवरी से प्रारम्भ होकर 15 जनवरी तक चलेगी। 15 जनवरी को श्री शिवपंचायतन प्राण प्रतिष्ठा तथा 16 जनवरी को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। आज कथा के पांचवे दिन कथा व्यास पं सुशील द्विवेदी (खडीचा) ने भगवान श्री कृष्ण व पूतना की कथा सुनाई। 


कथा में महाराज जी ने *"मैं नई माखन खायो"* .....! सहित अनेक भजनों ने श्रोताओ को मन्त्र मुग्ध कर दिया। व्यास जी ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से जीवन धन्य हो जाता है। इसलिए कथा को मन व ध्यान लगाकर श्रवण करनी चाहिए। जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को गणेश पूजन व कलश यात्रा निकाली गई। कथा भागवत यजमान  श्रीमती कुसुम केशव प्रसाद तीतविलासी , शिव प्रतिष्ठा यजमान श्रीमती कलावती जगदीश तोमर थे। 


कथा आचार्य पं ओमप्रकाश शास्त्री, मंदिर पुजारी पं मोहन लाल शर्मा सहित अन्य विद्वान पंडितो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक श्री शिवचरण सेवक भक्तगण ग्राम वासी छान द्वारा समस्त भक्त जनों को विशाल पंडाल सजाकर कथा श्रवण कराई जा रही है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक आयोजित हो रही है। इस दौरान विशाल शिव मंदिर का निर्माण भी कराया गया। आज कथा श्रवण करने करैरा के प्रसिद्ध मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर के महंत श्री सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं