Header Ads

test

युवाशक्ति के नवसंकल्पों का माध्यम बनेगा ग्वालियर कार्निवाल 2022

युवाओं को कोविड के प्रभाव से मानसिक रूप से उबारने एवं स्वच्छता में सहभागिता के लिए

27 मार्च को होगा ग्वालियर कार्निवाल 2022 (रशटेक) का आयोजन

ग्वालियर 24 मार्च 2022:-


शहर के युवाओं को कोविड-19 के प्रभाव से मानसिक रूप से उबारने एवं सशक्त बनाने के साथ सामाजिक दायित्व के प्रति उत्साहित करने व अपने शहर में स्वच्छता सहभागिता के लिए प्रेरित करने हेतु न्यू स्वास्तिक चैरिटेबल सोसायटी एवं जीवाजी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हमारा ग्वालियर स्वच्छ ग्वालियर पर आधारित ग्वालियर कार्निवल 2022 (रशटेक) का आयोजन 27 मार्च 2022 रविवार को सांय 4 बजे से जीवाजी क्लब गेट 3 परिसर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रति युवाओं को आकर्षित करने हेतु इस कार्यक्रम में रॉक बैड वार, ओपन माइक, रैप सिंगिंग का लाइव कंसर्ट नेशनल टीवी आर्टिस्ट द रैपिंग मशीन अमान खान एवं ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) का संचालन इंटरनेशनल परफॉर्मर आर्टिस्ट डीजे रुहिला प्रकाश के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए युवाओं को शपथ दिलाई जाएगी।

न्यू स्वास्तिक चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष गौरव शर्मा, जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरुण गोयल ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर कार्निवाल के आयोजन का उद्देश्य ग्वालियर में पर्यटन सुविधाओं के प्रति जनजागरूकता बढाना एवं स्मार्ट सिटी के प्रकल्पों के प्रति जनजागृति करना भी है। ग्वालियर कार्निवाल के आयोजन का महत्वपूर्ण मकसद यह भी है कि शहर के युवा अपने शहर की सूरत, सीरत बदलने के लिए नवसंकल्पित हों और अपने शहर के खुद भाग्य निर्माता बनें। आमजनों को कोविड-19 के प्रभाव से मानसिक रूप से उबारने व सशक्त बनाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने शहर के शैक्षणिक व सामाजिक संगठनों की भी कार्निवाल में भागीदारी होगी।   इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, विधायक ग्वालियर पूर्व डा सतीश सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में बडी संख्या में शहर के युवा भी सहभागिता करेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश ही नहीं अपितु देश भर में अपना अलग स्थान बनाएगा, यह भरोसा जताया गया है। आयोजकों का कहना है कि ऐसा आयोजन शहर में पहली बार किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं