Header Ads

test

पड़ोसी राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी हो पुरानी पेंशन बहाल --संयुक्त मोर्चा

27 मार्च को सौंपा जाएगा जिला स्तरीय ज्ञापन ।

शिवपुरी:-


विकासखंड शिवपुरी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकजुट होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिवपुरी तहसीलदार एन .सी.गुप्ता को ओ पी एस के प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन जाटव एवं 

सतीश वर्मा के नेतृत्व में  सौंपा।


मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मैं संयुक्त मोर्चा के संयोजक दुर्गा प्रसाद ग्वाल एवं जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 1 जनवरी 2005 से प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना बंद करके नई पेंशन योजना लागू की गई है, जो पूरी तरह शेयर मार्केट पर आधारित है। इस नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों को महज ₹800 से लेकर ₹1600 प्रति माह तक पेंशन मिलती है जो उसके जीवन यापन के लिए बहुत ही कम है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पड़ोसी राज्य राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश में भी समस्त कर्मचारी व अधिकारियों के लिए प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।

इस अवसर पर एनएमओपीएस के प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन जाटव, दुर्गा प्रसाद ग्वाल, संयुक्त मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रवक्ता महावीर मुदगल, कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री सतीश वर्मा, आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा, तहसील अध्यक्ष मनोज बाथम, अमरदीप श्रीवास्तव, गुण सागर शर्मा कोषाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, सह कोषाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, महेंद्र पुरी, मोहनदास स्वर्णकार, संतोष यादव, गजानंद शर्मा, सुरेंद्र राहुल, अनिल शर्मा, देवेंद्र परिहार ,ओम प्रकाश शर्मा ,महेश रजक, नीरज मिश्रा, देवेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं