Header Ads

test

मूवी से ज्यादा मेहनत करते हैं थिएटर के कलाकार : गोविंद देवड़ा

 कैट व भाविप संस्कृति शाखा ने किया नाटक ‘‘पुत्र यज्ञ‘‘ के कलाकारों का सम्मान

ग्वालियर 16 जून:-


 कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर एवं भाविप संस्कृति शाखा व बीआईएमआर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम आयोजित कार्यक्रम में नाटक ‘‘पुत्र यज्ञ‘‘ में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीआईएमआर के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी श्री गोविन्द देवड़ा थे जबकि अध्यक्षता कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने की। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा की अध्यक्ष डॉ. निधि गर्ग, कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर नाटक के निदेशक नवकुमार बागची एवं लेखक अशोक सेंगर, नाटक में मुख्य अभिनय करने वालीं कनिका श्रीवास्तव, कनिशका गुर्जर ने नाट्य मंचन से जुड़े रोचक संसमरण सुनाए।


मुख्य अतिथि बीआईएमआर के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी श्री गोविन्द देवड़ा ने कहा कि नाटक में एक मूवी की तुलना में कलाकार ज्यादा मेहनत करता है लेकिन उसे इस परिश्रम का उचित प्रतिसाद नही मिलता है। समाज को इस ओर देखना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि उन्हें ढाई घंटे तक आई आई टी टी एम के सभागार में इस नाटक का अवलोकन करने का सुअवसर मिला। 

वे ग्वालियर अंचल की थिएटर जगत की इन नव प्रतिभाओं से बेहद प्रभावित हुए हैं। इनके प्रोत्साहन व उचित मंच दिलाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि रोटरी के ७५ वर्ष पूर्ण होने पर आगामी २९ जून को टाउन हॉल, बाड़ा पर इस नाटक के मंचन का विशेष शो रखा जाएगा।


  आज के कार्यक्रम में नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया, इनमें कनिका, कनिशका, अनिकेत दुबे, विश्वती शर्मा, नेमी झा, भारती मोखरीवाले, मनीष पथशेर, अंशु राठौर, अनिरुद्ध, अखण्ड प्रताप सिंह, प्रमोद पाराशर, बिनी गुप्ता, रोहित सेन, प्रदीप, रोहित, अनूप अवस्थी को सम्मानित किया गया।
  इनका भी हुआ सम्मान


  समारोह में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के नव नियुक्त संयोजक राजेश बनवारी एवं विश्व की सबसे ऊंची चोटी लद्दाख की १९,३०० फुट ऊंची उमलिंगा पर बाइक से सिंगल राइडिंग कर वहाँ कैट का ध्वज फहराने वाले ग्वालियर के क्रांति मिलिंद को भी सम्मानित किया गया।


  अतिथियों का स्वागत जेसी गोयल, मुकेश अग्रवाल, मयूर गर्ग, रोटरी के असि. गवर्नर विवेक मिश्र, मनोज अग्रवाल, शिवकुमार गोयल, ललित नागपाल, मुकेश जैन, राघवेंद्र आदि ने पुष्पाहार से किया। कार्यक्रम का संचालन कविता जैन एवं आभार प्रदर्शन अभय गर्ग ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं