Header Ads

test

मंडी बोर्ड के उड़न दस्ते ने अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़कर एक लाख अठत्तर हजार चार सौ अठासी रुपए जुर्माना वसूला

करैरा:- शिवपुरी :- 


आंचलिक कार्यालय मंडी बोर्ड ग्वालियर के संयुक्त संचालक आर पी चक्रवर्ती द्वारा गठित उड़नदस्ते के प्रभारी विनोद गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा सिकंदरा (दिनारा) नाका पर चेकिंग के दौरान अवैध परिवहन करते  दो वाहन पकड़े गए, उक्त वाहनों से एक लाख अठत्तर हजार चार सौ अठासी रुपए जुर्माना वसूल कर मंडी में जमा कराया। 

जानकारी के अनुसार उक्त वाहन मध्य प्रदेश से अन्य प्रदेशों में कृषि उपज का अवैध परिवहन कर रहे थे। पकड़े गए वाहनों में श्योपुर मध्य प्रदेश से कानपुर जा रहे चना के ट्रक क्रमांक एमपी 33 H 4590 से मंडी शुल्क एवं समझौता शुल्क ₹114013 एवं निराश्रित शुल्क 2907 रुपए आनंदेश्वर एग्रो प्राथमिक लिमिटेड कानपुर उत्तर प्रदेश से  वसूल किए तथा निवाड़ी (मध्य प्रदेश) से बारा (राजस्थान) जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 26, GA 1648 जिसमें गेहूं भरा हुआ था यह भी अवैध परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर से मेसर्स बिहारी जी ट्रेडिंग कंपनी निवाड़ी से मंडी शुल्क एवं समझौता शुल्क 60073 रु एवं निराश्रित शुल्क 1495 रुपए वसूल किए गए। 

उड़न दस्ते द्वारा उक्त कार्रवाई से अवैध परिवहन करने वाले व्यापारियों में हड़कंप व्याप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि कृषि उपज का परिवहन बिना टैक्स चुकाए अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा है। इसी अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए आंचलिक कार्यालय द्वारा उड़न दस्ते का गठन किया गया है जो समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर कृषि उपज की जांच कर अवैध वाहनों पर कार्रवाई करते हैं। इसके पूर्व उड़न दस्ते द्वारा शिवपुरी एवं पिछोर में भी बड़ी कार्रवाई कर वाहनों से जुर्माना वसूला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं