1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास करेगा संयुक्त रूप से
ग्वालियर:-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा।
इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसके क्रम में आज जिला अस्पताल मुरार में महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया है एवं कल दिनांक 2.08.2022 प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा।
डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में 10 से 11 बजे काउंसलिंग सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें एएनसी, पीएनसी वार्ड में भर्ती समस्त प्रसूति महिलाओं को स्तनपान कराने संबंधी समझाइश दी जाएगी। सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती प्रसूति महिलाओं को खेल, क्विज़ के माध्यम से स्तनपान संबंधित जानकारी दी जाएगी साथ ही संस्थाओं में स्तनपान संबंधित आडियो- वीडियो का प्रदर्शन भी किया जाएगा एवं शीघ्र स्तनपान एवं 6 माह तक केवल स्तनपान कराने के लिए भर्ती गर्भवती, प्रसूति महिलाओं के परिवार के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। सामुदायिक स्तर पर आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा संयुक्त रूप बैठक आयोजित कर महिलाओं को स्तनपान कराने के लाभ, भ्रान्तियो को दूर करने संबंधी समझाइश दी जाएगी।
Post a Comment