Header Ads

test

गुना जिले के पुलिसकर्मी ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में होंगे शामिल

गुना:-

मीडिया को जानकारी देते हुए रीता सिंह बेंगलुरु ने बताया कि, मैं रीता सिंह


संचालक जिया हिंदी साहित्य मंच बेंगलुरु,जिया हिंदी साहित्य मंच के माध्यम से ऑनलाइन कवि सम्मेलन करा कर भारतवर्ष के समस्त राज्यों तथा क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को एकता में पिरोने का उद्देश है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि विभिन्न क्षेत्रीय भाषाएं और वेशभूषा से रूबरू होकर क्षेत्रीय भाषाएं रहन-सहन के प्रति सद्भाव सफल और प्रबल स्थान को प्राप्त हो भारतीय अनेकता में एकता का प्रतीक शिखर तक पहुंचे देश की सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस तमाम विषम परिस्थितियों में रहकर भी समाज और सरकार को अनुकूलता प्रदान करने का कार्य संवैधानिक रूप से करती है इसी से ओतप्रोत होकर मेरे द्वारा पुलिस परिवार को समर्पित होकर ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 03.07= 2022 को आयोजित करना सुनिश्चित किया गया है,
जिसमें भारतवर्ष के तमाम राज्यों के निम्नांकित कवि शामिल हो रहे हैं, हंसा जी - चित्तौड़गढ़, मधुबाला जी - दिल्ली, रंजीत जी - दिल्ली, सुजीत जी - गुनाmp, सूरज़ जी - विजय गुडसेले दतिया mp - प्रवीन जी - हरियाणा, राजश्री जी - हरियाणा, प्रदीप जी - दिल्ली, नेगी जी - उत्तराखंड, रीता जी बैंगलोर, आप सभी से अपील है कि पुलिस के प्रति सद्भावना का प्रदर्शन करने का कष्ट करेंl संचालक, हिंदी साहित्य मंच राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

कोई टिप्पणी नहीं