असली हीरो पर आधारित लघु फिल्में विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर से दिखा कर प्रेरित किया - कलेक्टर
हरदा अनिल मल्हारे
हरदा:-
माननीय जिलाधीश महोदय श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधिक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल हरदा के प्राप्त निर्देशों के अनुसार स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोतर महा विद्यालय हरदा में दिनाक 26/07/2022 को असली हीरो पर आधारित तीन लघु फिल्में विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम दिखाई गईं । प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे उषा और वायुदूत ऐप डाउनलोड करके पौधारोपण और ऊर्जा संरक्षण को जन अभियान के रूप में गांव परिवार और समाज में प्रसारित करें। तथा हमें अपने आस-पास घटित घटनाओं के प्रति ना केवल संवेदन शील होना चाहिए, अपितु असामाजिक घटनाओं का पुरजोर विरोध भी करना चाहिए, तभी हमारी बहू-बेटियां सुरक्षित रहेंगी और उच्च शिक्षण संस्थाएं बालिकाओं के अध्ययन के लिए आदर्श बन सकेंगी।
लघु फिल्में प्रदर्शित करने के पूर्व रासेयो कार्यक्रम प्रभारी डॉ सी.पी. गुप्ता ने तीनों लघु फिल्मों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी और विद्यार्थियों से अपील की कि उन्हें समाज से लेने के साथ-साथ देने की मनः स्थिति का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 28/07/2022 से 15/08/2022 तक सभी विद्यार्थी वायूदूत एप और उषा एप डाउनलोड करें तथा पौधारोपण एवं ऊर्जा संरक्षण करने के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बसंत राजपूत ने कहा कि यदि हम पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जल्दी ही सचेते नहीं हुए तो संभवत बहुत देर हो जाएगी और फिर हमें कोरोना जैसी किसी अन्य महामारी का सामना करना पड़ेगा। श्री कन्हैया लाल मालवीय जी ने भी विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुक किया। 160 से अधिक विद्यार्थियों ने लघु फिल्में देखीं।
Post a Comment