Header Ads

test

शासकीय प्राथिमिक विधालय हरिजन वस्ती क्रमांक 32 वार्षिक उत्सव समारोह

दिव्यांग शिखा कुशवाह का न टूटने वाला हौसला 

दतिया:- रमाकांत मिश्रा


दतिया के प्राथमिक विधालय क्रमांक 32 हरिजन वस्ती में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। आयोजन में बातौर मुख्यतिथि जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, अतिथि आर एस सेंगर प्राचार्य हाई स्कूल होली पुरा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस के वर्मा, कुंजबिहारी गोस्वामी, रविदत्त त्रिपाठी विशिष्ठ अतिथि पत्रकार मनोज गोस्वामी , विकास सेन, अनवर खान उपस्थित थे। 


इस मौके पर जिला शिक्षाअधिकारी श्री मिश्रा ने अपने उदवोधन में छात्र-छात्राओं से कहा फिजीकल एक्टिविटी से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है ब्लकि ज्ञान की वृद्धि होती है आज देश में पदमश्री जैसे सम्मान पाने वाले महान लगातार गतिविधयां करते है। आयोजन प्रधानअध्यापक श्रीमती मंजू गोस्वामी , श्रीमती मनीषा जाधव, श्रीमती रजनी, श्रीमती गीता बुलकियां , श्रीमती रेशमा खान, श्रीमती प्रियंका यादव , श्रीमती ऊषा चैधरी, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती स्वेता सक्सेना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में संास्कृतिक गतिविधियों व खेलकूद में अब्बल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गये 

दिव्यांग छात्रा के डांस ने मन मोहा 

हरिजन वस्ती के विधालय में कक्षा छठवीं की छात्रा शिवानी कुशवहा एक पैर से पूर्ण विकलांग है लेकिन इस छात्रा हौंसला देखकर सभी हतप्रभ हो गये । छात्रा का एक पैर आर्टीफिसीयल है वह गाने पर जमकर नाची । छात्रा के हौसले को देखकर सभी ने शावसी दी । विधालय की प्रधान अध्यापक मंजू गोस्वामी ने कहा छात्रा को इसकी माॅ श्रीमती कमला कुशवाहा का पूर्ण सहयोग है जबकि पिता इससे अलग रहता है यह पढने में अब्बल है।

कोई टिप्पणी नहीं