उदयपुरा देवरी पत्रकार एसोसिएशन का हुआ गठन
जिला ब्यूरो सुमित शर्मा (रायसेन)
जा पर कृपा राम की हुई ता पर कृपा करें सब कोई
रायसेन:- देवरी नगर में मंगलवार शाम 7:30 बजे देवरी उदयपुरा पत्रकार एसोसिएशन का गठन हुआ जिसमें सर्व सहमति से एक स्वर में उदयपुरा तहसील एवं देवरी तहसील के अध्यक्षों का चयन किया गया इसी तरह उदयपुरा नगर अध्यक्ष एवं देवरी नगर अध्यक्ष बनाए गए सभी वरिष्टों के सानिध्य में यह पत्रकार एसोसिएशन बनाया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने मत रखें सभी की सहमति से चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें उदयपुरा तहसील के रूप में प्रवीण श्रीवास्तव अध्यक्ष चुने गए देवरी तहसील अध्यक्ष अवधेश गुप्ता बनाए गए उदयपुरा नगर अध्यक्ष रसिक बिहारी रघुवंशी बनाए गए देवरी नगर अध्यक्ष आनंद व्यास बनाए गए अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद सभी ने तहसील अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्षों को फूलमाला पहनकर बधाई दी वहीं सभी साथी ग्राम थाला दिघावन पहुंचे जहां पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का रात्रि विश्राम था सभी पत्रकारों ने राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से मुलाकात की और पत्रकार एसोसिएशन के बारे में मंत्री को अवगत कराया वहीं मंत्री ने स्वयं पत्रकार एसोसिएशन का अवलोकन किया
राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं पत्रकार साथियों को बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि पत्रकार एसोसिएशन की हर संभव मदद की जाएगी सभी पत्रकार साथियों ने एक दूसरे पत्रकार की मदद करने का भरोसा एक दूसरे को दिलाया और कहा कि पूरी निष्पक्षता से पत्रकार एसोसिएशन के हर सदस्य की हर संभव मदद पत्रकार एसोसिएशन का हर सदस्य करेगा और हम सब एक साथ मजबूत होकर संगठन को और ताकतवर बनाएंगे।
जिससे कि हमारे संगठन आगे चलकर जिला स्तर पर बनाया जा सके पत्रकार संगठन को वरिष्टों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिसमें सूर्य प्रकाश मिश्रा शिवकुमार दुबे प्रवीण श्रीवास्तव गोटी राम रघुवंशी रामकुमार तिवारी राजेश रघुवंशी इन सब के संरक्षण में पत्रकार एसोसिएशन का गठन हुआ
Post a Comment