Header Ads

test

प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ जिला रायसेन के द्वारा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल दिया गया ज्ञापन

 जिला ब्यूरो सुमित शर्मा (रायसेन)


रायसेन:- प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ जिला रायसेन के द्वारा माननीय राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी  पटेल जी  को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में संघ की 

(1)  मुख्य मांग मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतनमान दिया जाए। माननीय मंत्री जी से  मध्य प्रदेश के समस्त कर्मचारियों के केंद्र के  समान वेतनमान दोलवाने के लिये आग्रह किया।

(2) संघ  की दूसरी मुख्य मांग मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को केस लेस  हेल्थ कार्ड की सुविधा दी जाए जिससे जब भी शिक्षक या उसका  परिवार अस्वस्थ होता है तो हमें सरकार पूरा पैसा देती है लेकिन वह पैसा हमें बड़ी मुश्किलों से आधा अधूरा प्राप्त हो पाता है इसके लिए माननीय मंत्री जी को कैशलेस हेल्थ कार्ड दिलवाने के लिए आग्रह किया गया आदरणीय मंत्री जी ने विश्वास दिलाया कि हम आपकी मांगे मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे एवं उन्हें पूरा कराने के लिए प्रयास करेंगे।

(3) उदयपुरा विकास खण्ड के कुछ शिक्षकों को उनके मँहगाई भत्ते के एरियर्स की राशि जिसका भुगतान तीन समान किस्तों में माह जुलाई, अगस्त, सितंबर-2024 में  होना था। के एरियस की राशि का भुगतान कराने 

(4) सांतवें वेतनमान की पांचबी क़िस्त का भुगतान कराने 

(5) प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के लाभार्थी शिक्षको को क्रमोन्नति लगाकर एरियर्स की  राशि का भुगतान कराने हेतु ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में *पी एम यू एम शिक्षक संघ* के संभागीय सचिव नीलेश श्रीवास्तव, लखन पवैया,  घनश्याम लोधी, कुलदीप शर्मा, संतोष साहू, केशव साहू , अनिल साहू, रामगोपाल रघुवंशी,  पुरषोत्तम मेहरा, प्रेम नारायण मेहरा, रोहित शर्मा आदि शिक्षक की उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं