ग्राम पिपलिया कलां में आकर्षण का केंद्र बनी सभी देवी मां की प्रतिमाएं
संवाददाता - सुमित शर्मा (पिपलिया कलां)
पिपलिया कलां - शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर
ग्राम पिपलिया कलां में आकर्षण का केंद्र बनी सभी देवी मां की प्रतिमाएं एवं जगमगा उठा पूरा ग्राम और भक्ति का परचम पूरे ग्राम में फहराया गया है और सभी ग्राम वासी बहुत ही प्रफुल्लित एवं भक्ति में डूबे हुए नजर आए।
शारदीय नवरात्रि में ग्राम पिपलिया कलां की सभी समितियां बहुत ही लग्न एवं श्रद्धा अनुसार देवी मां की भक्ति में लीन रही।
सौभाग्य शाली हैं समस्त ग्रामवासी जिनको देवी मां का आशीर्वाद हर वर्ष प्राप्त होता है देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात सभी भक्त गणों ने प्रसादी ग्रहण कर देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
एवं कामना की ग्राम में हमेशा खुशहाली बनी रहे शांति बनी रहे और माता रानी का आशीर्वाद ऐसे ही हम सभी को प्राप्त होता रहे।
Post a Comment