Header Ads

test

खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर घरेलू गैस के 21 सिलेण्डर जब्त किए

घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी 

ग्वालियर 27 नवम्बर 2024:- 

घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरुपयोग रोकने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को पिंटो पार्क तिराहा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से घरेलू गैस के 21 सिलेण्डर जब्त किए हैं। जिन प्रतिष्ठानों से यह सिलेण्डर जब्त किए हैं उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण बनाए गए हैं। 

जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने पिंटो पार्क तिराहा क्षेत्र में स्थित श्री नारायण कृपा रीफिलिंग सेंटर व नागरिक सुविधा केन्द्र रीफिलिंग सेंटर से घरेलू गैस के 10 -10 सिलेण्डर जब्त किए। एक सिलेण्डर वृंदावन स्वीट्स से जब्त किया गया है। जब्त किए गए घरेलू गैस के सभी 21 सिलेण्डर गणेश एजेंसी मुरार की सुपुर्दगी में रखवाए गए गए हैं। 


कलेक्टर श्रीमती चौहान ने रसोई गैस का बेजा इस्तेमाल रोकने के लिये ग्वालियर शहर सहित जिले के सभी कस्बों में लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस कड़ी में बुधवार को कार्रवाई के लिये गई टीम में प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक  विपिन श्रीवास्तव, सहायक खाद्य अधिकारी अरविंद सिंह भदौरिया, महावीर सिंह राठौर व  सौरभ जैन शामिल थे। 


कोई टिप्पणी नहीं