Header Ads

test

जिला एवं जनपद पंचायत के 146 अधिकारियों-कर्मचारियों को लगे कोरोना के टीके



ग्वालियर 17 फरवरी 2021/ वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अमले को भी बुधवार को कोरोना से बचाव के लिये टीके लगाए गए। 


जिला पंचायत परिसर में आयोजित हुए वैक्सीनेशन शिविर में संभागीय संयुक्त आयुक्त विकास श्री शिवप्रसाद प्रजापति, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे एवं जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी श्री अभय ताम्बे ने कोरोना के टीके लगवाए। साथ ही जिला एवं जनपद पंचायत के कुल 146 अधिकारी-कर्मचारियों को टीके लगाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं