Header Ads

test

आवास मेला में पहले दिन बुक हुए 7 आवास, पांच सैकडा से अधिक हितग्राहियों ने ली योजनाओं की जानकारी



ग्वालियर दिनांक 12 फरवरी 2021-  

शहर के सभी आवासहीन हितग्राहियों को अपना स्वयं का आवास मिले एवं इसके लिए हितग्राहियों को परेशान न होना पडे, इस उददेश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा 3 दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत आवासीय शिविर का आयोजन फूलबाग मैदान में किया जा रहा है। शिविर में अधिक से अधिक शहरवासी अपने सपनों का आवास बुक कराएं। यह विचार नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज से नगर निगम ग्वालियर द्वारा फूलबाग मैदान में प्रारंभ किए गए 3 दिवसीय आवास मेला के शुभारंभ एवं अवलोकन अवसर पर व्यक्त किए। निगमायुक्त श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों को कोई परेशानी न हो तथा उन्हें पूरी जानकारी मिले इसका सभी कर्मचारी ध्यान रखें।



       नगर पालिक निगम ग्वालियर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दिनांक 12 फरवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 तक फूलबाग मैदान पर तीन दिवसीय आवास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक 12 फरवरी 2021 को आयोजित शिविर में ई.डब्ल्यू.एस. में-4, एल.आई.जी.-1, एम.आई.जी-2 बुकिंग की गई। साथ ही हितग्राहियों को योजना की पूर्ण जानकारी दी गई। हितग्राहियों को ऋण के संबंध में आने वाली समस्त परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक, एसबीआई, पीएनबी, आवास, कैनरा, सेन्ट्रल बैंक, एचडीएफसी, इण्डियन ओवरसीज बैंक, आईआईएफएल आदि के द्वारा ऋण के संबंध में उचित जानकारी दी गई। शिविर का आयोजन 13 एवं 14 फरवरी को भी फूलबाग मैदान में किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं