Header Ads

test

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 



अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

शिवपुरी, 15 फरवरी 2021/ नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जाँच हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.एस.बालोदिया ने नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.एस.बालोदिया द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 दयानंद वार्ड के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर का निरीक्षण किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सिंहनिवास के मतदान केन्द्र क्रमांक 128, 129, 130, शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सिंहनिवास, ग्राम पंचायत बांसखेड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 186, 187 का निरीक्षण किया।

श्री बालोदिया द्वारा निरीक्षण के दौरान प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं से प्राप्त फार्म ईआर1, ईआर2, ईआर3 का परीक्षण किया गया। प्राधिकृत स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची का शुद्धिकरण का कार्य करें। पात्र मतदाताओं के नाम बढ़ायें तथा अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही करें। इस बात को भी सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक मतदाता की प्रविष्टियाँ मतदाता सूची में निर्धारित वार्ड में अंकित हों।

श्री बालोदिया द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सिंहनिवास का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें सहायक शिक्षक श्री अनिल कुमार गुप्ता, सहायक शिक्षक श्री रफीक अहमद कुर्रेशी, सहायक शिक्षक श्रीमति शारदा तिवारी, सहायक शिक्षक श्री कैलाश नारायण रावत, सहायक शिक्षक श्रीमति मंगला गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक श्री अशोक कुमार चौधरी, सहायक शिक्षक श्री अरविन्द कुमार जैन अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित कर्म्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं