Header Ads

test

जेएएच ट्रॉमा सेंटर के विस्तार के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी – श्रीमंत सिंधिया


पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत सिंधिया प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के साथ ट्रॉमा सेंटर पहुँचे 




ग्वालियर 15 फरवरी 2021/ जेएएच का ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर-चंबल संभाग ही नहीं राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के समीपवर्ती जिलों की आशा का केन्द्र है। इसलिये यहाँ की स्वास्थ्य सेवायें उच्च कोटि की होनी चाहिए। ट्रामा सेंटर की सुविधाओं में विस्तार के लिये धनराशि की कमी नहीं आने दी जायेगी। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के दौरान कही। श्रीमंत सिंधिया सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ जेएएच परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर का जायजा लेने पहुँचे थे। 



इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमंत सिंधिया ने जेएएच अधीक्षक डॉ. धाकड़ से कहा कि ट्रामा सेंटर का विस्तार कराएँ, जिससे ट्रामा सेंटर में आने वाले सभी मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें मिल सकें। उन्होंने 20 बिस्तर की अतिरिक्त सुविधा बढ़ाने की बात कही। साथ ही ट्रामा सेंटर के जनरल वार्ड का कायाकल्प करने को भी कहा। श्रीमंत सिंधिया ने ट्रामा सेंटर की साफ-सफाई व्यवस्था एवं सेंटर के सुधार कार्यों की सराहना की। उन्होंने इसके लिये ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं अस्पताल प्रबंधन को साधुवाद दिया। 

ट्रामा सेंटर के अवलोकन के दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनरल वार्ड व प्राथमिक उपचार कक्ष का जायजा लिया। साथ ही ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल व गजराराजा मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. एस एन अयंगर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जेएएच समूह के अधीक्षक डॉ. आर एस धाकड़ व ट्रामा सेंटर के चिकित्सकगण मौजूद थे।  


कोई टिप्पणी नहीं