सम्पत्तियों के विवादों के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट में शिविर 26 मार्च को
ग्वालियर 23 मार्च 2021
जिले में ग्वालियर विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, गृह निर्माण समिति अथवा प्राइवेट व्यक्तियों के रजिस्ट्री कराने के उपरांत भी प्लॉट मिलने में परेशान व्यक्तियों के निराकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा 26 मार्च को कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सम्पत्तियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में 26 मार्च को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में ऐसे व्यक्ति जिन्होंने हाउसिंग बोर्ड, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, गृह निर्माण समिति अथवा प्राइवेट व्यक्ति से प्लॉट लेकर रजिस्ट्री कराई है, ऐसे व्यक्तियों को अगर कोई समस्या है तो वे शिविर में आकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।
Post a Comment